झारखंड : वैन चलाकर जीवनयापन करनेवाली महिला की वैन समेत जली हालत में मिली लाश

News Aroma Media
2 Min Read

दुमका: किराये पर ओमनी वैन चलाकर जीवनयापन करनेवाली एक महिला की लाश उसी की वैन में मिली।

वैन और उस महिला की लाश जली हुई हालत में मिली है। मृतका की शिनाख्त जामताड़ा जिला के कुंडहित थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव निवासी काजल मंडल (40) के तौर पर हुई है।

घटना मसलिया थाना क्षेत्र के टोंगरा ओपी थाना क्षेत्र के मईसा गांव की है। बताया जा रहा है कि काजल सोमवार को अपनी ओमनी वैन से किराये पर सवारी लेकर पश्चिम बंगाल के शाहबाद गांव गयी थी।

वहां से लौटने के दौरान काजल की उसके घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर टोंगरा थाना क्षेत्र के पास जंगल में अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी गयी। अपराधियों ने सबूत मिटाने के लिए काजल की लाश को वैन समेत आग लगा दी।

मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने जली हुई ओमनी वैन को देखा। करीब जाकर देखने पर पाया कि उसमें महिला की जली हुई लाश भी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी। डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार के नेतृत्व में डॉग स्क्वॉड समेत टोंगरा पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की।

डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है। हत्या करने के बाद सबूत मिटाने की नीयत से अपराधियों ने लाश को वैन समेत आग लगा दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Share This Article