दुमका : पत्नी का गला दबाकर हत्या करने के आरोपी पति शिवधन हांसदा ने नगर थाना पहुंचकर गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया।
जिले के गोपीकांदर थाना रामपुर गांव निवासी शिवधन हांसदा ने बताया कि 26 वर्षीय पत्नी सोनामुनी हेम्ब्रम के अनैतिक संबंध से आजिज होकर थाना क्षेत्र के ओड़मो गांव जंगल में झाड़ी में ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
उसने बताया कि पत्थर खदान में डंपर चालक से पत्नी का अनैतिक संबंध चल रहा था। अक्सर पत्नी अपने प्रेमी से फोन पर बात करती थी। फोन पर बात करने से मना करने पर भी डंपर चालक से बात करने की जिद्द पर अड़ी रही।
अंत में गुरुवार की सुबह पत्नी को जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर गोपीकांदर मुख्यालय पहुंचा, जहां से बस पकड़ सीधे दुमका नगर थाना पहुंच आत्मसमर्पण किया।
मामले में नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि गोपीकांदर थाना पुलिस को सूचित कर दिया गया है। गोपीकांदर पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।