दुमका: हंसडीहा थानाक्षेत्र के नोनीगांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक पक्ष के सुनील रजक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि नोनीगांव में बीते दिनों आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जोरदार मारपीट हो गई थी।
इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के पंकज मांझी और शंकर रजक के द्वारा दिये हुए आवेदन पर 13 नामजद सहित एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक पक्ष के परिमल पंजयारा और उसके पुत्र दीनबंधु पंजयारा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इधर पुलिस प्राथमिकी में दर्ज अन्य आरोपियों की धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।