दुमका में ट्रैक्टर पलटने से JMM कार्यकर्ता की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के मकरमपुर शीतपहाड़ी मोड़ पर तेज रफ्तार खाली ट्रैक्टर पलटने से एक झामुमो कार्यकर्ता मैनेजर टुडू (JMM Worker Manager Tudu) की घटनास्थल पर ही मौत (Death) हो गई जबकि ट्रैक्टर चालक लखन मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार मैनेजर टुडू पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा किए जा रहे पेयजल आपूर्ति योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई का काम कर रहा था।

ईश्वर दयाल मुंडा ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई

इस बीच तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पलटने से मैनेजर टुडू ट्रैक्टर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई है और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मसलिया थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा (Ishwar Dayal Munda) ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है। गश्ती दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है।

Share This Article