दुमका: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुड़ाबहाल में रविवार को दुकान में काम करने के दौरान करंट लगने से 60 साल के लडरू राय की मौत (Current Death) हो गई। परिजनों के अनुरोध पर पुलिस ने बगैर पोस्टमार्टम के शव को सौंप दिया।
<strong>दुमका:</strong> जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुड़ाबहाल में रविवार को दुकान में काम करने के दौरान करंट लगने से 60 साल के लडरू राय की मौत<a title="गढ़वा में बस और ऑटो के बीच टक्कर, 1 की मौत, 6 घायल" href="https://www.newsaroma.com/garhwa-collision-between-bus-and-auto-1-dead-6-injured/"><strong> (Current Death)</strong> </a>हो गई। परिजनों के अनुरोध पर पुलिस ने बगैर पोस्टमार्टम के शव को सौंप दिया।