दुमका: मारुति के परिजनों ने हत्याकांड (Dumka Maruti Murder Case) के विरोध में शनिवार को दुमका-हंसडीहा रोड पर नोनीहाट के पास शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया।
लोगों के आक्रोश को देखते हुए पूरा नोनीहाट पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गई। मौके पर सांत्वना देने गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (MP Nishikant Dubey) पहुंचे।
उन्होंने पार्टी की ओर से दो लाख रुपये सहायता राशि दी। साथ ही सांसद ने शव (Dead Body) ले जाने और जाम हटाने की बात कही। इस बात पर ग्रामीण भड़क उठे और निशिकांत दुबे को चले जाने की बात कही।
गुस्से में सांसद नोनीहाट से निकल गए
ग्रामीण आरोपित राजेश राय (Rajesh Rai) को मौके पर सजा देने की मांग पर अड़े रहे। सांसद और ग्रामीणों के बीच विवाद बढता देख पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए भीड़ से सांसद निशिकांत दुबे को निकाला।
इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद से दुर्व्यवहार भी किया। गुस्से में सांसद नोनीहाट से निकल गए। इसके बाद अपराह्न दो बजे जाम हटा। शव को मारुति के पैतृक गांव जामा थाना क्षेत्र के भैरवपुर में अंतिम संस्कार (Funeral) के लिए लाया गया।