MCI दिल्ली की टीम ने फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल का किया निरीक्षण

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: MCI के एसएसएम रमेश बी एच ने फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का मंगलवार को निरीक्षण किया।

निरीक्षण कर एमसीआई के एसएसएम ने अस्पताल और कॉलेज के मरीजों के सुविधाओं को लेकर चिकित्सक की संख्या, मरीजों के रख-रखाव समेत मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नामांकन को लेकर स्थितियों का जायजा लिया।

मेडिकल की एमसीआई टीम अहले सुबह र्मेडकल कॉलेज पहुंची, जहां छात्रों के नामांकर से संबंधित जानकारी ली। वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि सर्वे विभाग अस्पताल के वार्ड, आईसीयू, कैजुवलटी, किचेन आदि का निरीक्षण कर तीसरे साल के निबंधन को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ होगी।

इस अवसर पर एसएसएम रमेश बी एच ने बताया कि मुख्य रूप से मेडिकल इस्च्यूट ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के निर्देशानुसार टीम मेडिकल कॉलेज में नामांकन को लेकर निरीक्षण करने पहुंची।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article