दुमका पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बैठक

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका:  गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस लाइन परिसर में आयोजन को लेकर समाहरणालय कार्यालय में बैठक हुई।

बैठक की अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त चंद्रमोहन प्रसाद कश्यप ने की। बैठक में डीआईजी सुदर्शन मंडल, डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी अंबर लकड़ा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए अधिकारी स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाकर उन्हें सम्मानित करने का कार्य करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि पुरस्कार का वितरण झांकी, परेड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले एवं बैंड में प्रथम आने वाले के बीच किया जायेगा।

आयुक्त ने कहा कि कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करते हुए सभी कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जाये।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article