Dumka Attempt to Suicide: कम उम्र में मोबाइल (Mobile) को लेकर बच्चों का जुनून उन्हें इतने खतरनाक रास्ते तक ले जाता है। दुमका (Dumka) में नया मोबाइल फोन नहीं मिलने पर एक किशोर ने ब्लेड से अपनी कलाई की नस काट कर आत्महत्या (Suicide) की कोशिश की।
किशोर कई माह से पिता से नया Mobile खरीद करने की जिद कर रहा था। जब पिता ने कहा कि अभी पैसे नहीं हैं तो BA में पढ़ने वाले रसिकपुर के किशोर ने शुक्रवार की सुबह ब्लेड से अपनी कलाई की नस काट ली।
आनन-फानन में परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital) में भर्ती कराया। यहां नगर थाना की पुलिस ने उसका बयान लिया है। अस्पताल में भर्ती एएन कॉलेज में BA सेमेस्टर के छात्र ने बताया कि उसके पिता ऑटो चालक हैं।
मोबाइल नहीं मिलने पर कलाई की नस काटी
वह कई महीने से पिता से नया मोबाइल खरीदने की को कह रहा था, पर पिता हर बार टाल देते थे। बीते दिन पिता ने कहा कि मेरा Mobile ले लो और कुछ दिनों तक इसी से काम चलाओ।
नया मोबाइल नहीं मिलने की वजह से दो दिनों से खाना नहीं खा रहा था। शुक्रवार की सुबह उसने कलाई की नस काट ली। किशोर ने माना कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई है।