दुमका: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान 14 वर्षीय किशोरी ममता कुमारी पुत्री राजेन्द्र मंडल की मौत हो गई।
वह रामगढ थाना क्षेत्र के ठाड़ीहाट गांव का रहने वाली थी। जानकारी के अनुसार किशोरी की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है।
बीते सोमवार को गंभीर अवस्था में फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
नगर थाना पुलिस ने किशोरी के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
मौत के कारणों का पता नहीं नहीं चल सका है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।