दुमका: रिटायर्ड जज स्व. सुरेंद्र मोहन पाण्डेय (Retired Judge Mr. Surendra Mohan Pandey) की पत्नी तारा पांडे (Tara Pandey) को झांसा देकर तीन उचक्कों ने उनके हाथ, कान और नाक की बाली को लेकर रफूचक्कर हो गए। यह घटना गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे की है।
बताया गया है कि तारा पांडेय पूजा करने बजरंगबली मंदिर जा रही थी। इस दौरान तीन युवक आए और उनसे कहा कि वे हरिद्वार से आए हैं।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई
उन्हें ज्योतिष का ज्ञान है। बदमाशों ने महिला के सभी गहने एक बैग में रखवाया और कहा कि आप अपने हाथ को देखें। हाथ में ही भगवान नजर आएंगे। इसी बीच उचक्के भाग खड़े हुए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।