विधायक बसंत सोरेन ने लगाया जनता दरबार, शिक्षकों के बकाया मानदेय भुगतान का दिया निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: विधायक बसंत सोरेन ने शुक्रवार को खिजुरिया स्थित आवास में जनता दरबार लगा लोगों की शिकायतें सुनीं।

विधायक ने विभिन्न प्रखंडों के लोगों ने आवास, पेयजल, गली व बिजली लाइन के तारों के संबंध में समस्याएं को देखते हुए उनका समाधान करने का निर्देश दिया।

इस दौरान विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में समग्र विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।

क्षेत्र का विकास किया जा रहा है, आमजन के सामूहिक कार्य को प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है।

उन्होंने अधिकारी उन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का निर्देश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं मदरसा के शिक्षकों का सन 2018-19 तक का बकाया मानदेय भुगतान को लेकर 31 मार्च तक भुगताना का प्रयास बताया।

Share This Article