झारखंड में यहां दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार, थाने में शिकायत दर्ज

Digital News
1 Min Read

दुमका : नगर थाना की पुलिस ने जामा के सहयोग से रविवार को कैराबनी में प्रेमी के साथ रही दो बच्चों की मां को बरामद कर लिया। दोनों को नगर थाना लाकर पूछताछ की जा रही है।

जरूवाडीह का रहने वाला अनुराग पंडित मुहल्ले में ही रहने वाली दूसरे समुदाय की महिला शादी की नीयत से लेकर फरार हो गया।

महिला के घरवालों ने नगर थाना में गुमशुदगी की सनहा दर्ज कराई। अनुसंधान के क्रम में पता चला कि अनुराग कैराबनी में कहीं रह रहा है।

अवर निरीक्षक जामा थाना गए और वहां की पुलिस को साथ लेकर युवक के घर पहुंचे।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने बरामदगी के लिए सहयोग मांगा था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article