दुमका: जमीन विवाद में गुरूवार को खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र को मौत के घाट उतार दिया गया। विवाद में गोतियां के लोगों ने ही कुल्हाड़ी और लाठी-डंडा मार हत्या कर दी।
घटना जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट के गरदी गांव में घटी, जहां लोगों ने पिता कासू सोरेन और पुत्र बिनोद सोरेन की बेरहमी से हत्या कर दी।
घटनास्थल पर पुलिस निरीक्षक हंसडीहा संजय सुमन एवं थाना प्रभारी आकृष्ट अमन दल-बल के साथ मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार अनुसार 25 वर्षों से गरदी गांव में आपसी जमीन को लेकर आपस में गोतिया के बीच जमीन का विवाद चल रहा था।
वर्षो बाद दोनों पिता-पुत्र अपने कुछ लोग के साथ गरदी गांव में जमीन पर साफ-सफाई के लिए पहुंचे थे।
इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग ने हमला कर दिया।