दुमका: एक बार फिर चिकित्साकर्मियों की लापरवाही मंगलवार को सामने आयी है। कोरोना वैक्सीन लेने गई महिला को एक ही दिन में दो बार कोरोना वैक्सीन दे दिया गया।
यह मामला जिले के रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित विकास भवन सभागार में कोरोना वैक्सिनेशन शिविर में देखने को मिला है, जहां प्रखंड के छोटी रणबहियार पंचायत के आलुवाडा गांव की तारामुनी देवी को एक ही दिन में दो बार कोरोना का वैक्सीन लगा दिया गया।
तारामुनी देवी को फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सको के देखरेख में रखा गया है।
मामले की जानकारी बीडीओ को होने के बाद बीडीओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर तारामुनी देवी का हालचाल जाना तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर सिसली प्रभा हेम्ब्रम से पूछताछ कर दोषी एवं लापरवाह एएनएम पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
मालूम हो की 43 वर्षीय तारामुनी देवी अपने गांव के अन्य लोगों के साथ वैक्सीन लेने रामगढ़ आई थी।
रजिस्ट्रेशन कराने के बाद वह जब टीका लेने के लिए एएनएम के पास गई तो एएनएम ने उसे टीका लगा दिया।
टीका लेने के बाद थोडी देर आराम करने के लिए तारामुनी को दूसरी जगह बैठना था।
मगर वह उसी कुर्सी पर बैठी रह गयी। एएनएम ने ध्यान नहीं दिया और दूसरी बार भी उक्त महिला को ही टीका लगा दिया।
इस बारे में जब एएनएम खुशबु कुमारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि महिला झूठा आरोप लगा रही है।
इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इंजेक्शन का साइड इफेक्ट आधे घंटे के अंदर ही दिखाई देने लगता है।
तारामुनी देवी में वैसे कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। महिला पूरी तरह से खतरे से बाहर है।