दुमका: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। परिषद ने विश्वविद्यालय प्रशासन से छात्र हितों में बस सेवा बहाल करने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नगर सह मंत्री बैभव सिंह ने किया। प्रतिनिधिमंडल ने डीएसडब्ल्यू को छात्रों के समस्याओं से अवगत कराया।
परिषद ने यह मांग किया कि विश्वविद्यालय से संचालित बस सुविधा को फिर से बहाल किया जाए, ताकि दूर-दराज से आने वाले गरीब विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने में कोई परेशानी न हो।
डीएसडब्ल्यू डॉ संजय कुमार ने छात्रहित में समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के बाद पिछले सप्ताह से विश्वविद्यालय में पठन-पाठन शुरू हुआ है।
छात्र विवि परिसर में शिक्षा ग्रहण करने के लिए ऑटो से जाते हैं। ऑटो चालकों ने मनमाने तरीके से भाड़ा बढ़ा दिया है। इसके चलते छात्रों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
इस मौके पर नगर सह कुमार गौरव, जयंत कुमार, कृष्णा शील, सौरव कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।