दुमका में जमीन विवाद में चचेरे भाई को गोली मारने का आरोपी गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका : जमीन विवाद में अपने चचेरे भाई को गोली मारकर घायल करने के आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम रोहित शर्मा है।

इसकी जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ  मोहम्मद नूर मुस्तफा ने बताया कि रोहित शर्मा पर अपने चचेरे भाई जितेंद्र शेखर शर्मा को गोली मारकर घायल कर देने का आरोप है।

रोहित और जितेंद्र के बीच जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है।

यह घटना नगर थाना क्षेत्र के ग्रांड एस्टेट की है। एसडीपीओ ने बताया कि घायल जितेंद्र शेखर शर्मा को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी हालत स्थिर है। गोली उनकी जांघ को छूकर निकल गयी थी।

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने आरोपी को एक 9 एमएम यूएसए पिस्टल, दो मैगजीन में सात जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

आरोपी का रहा है आपराधिक इतिहास : एसडीपीओ

एसडीपीओ मोहम्मद नूर मुस्तफा ने बताया कि आरोपी का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है।

पूर्व में भी नगर थाना के हवलदार को चाकू मारने, एक ठेकेदार को गोली मारकर घायल करने, आर्म्स एक्ट सहित दर्जनों आपराधिक घटनाओं में वह जेल जा चुका है।

Share This Article