दुमका: नशा में इस्तेमाल करने के लिए अवैध रूप से तस्करी किया जा रहा कफ सिरप जब्ती मामले में नगर थाना पुलिस चार के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
पुलिस ड्रग इंस्पेक्टर राजेश कुमार के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। मामला दर्ज राजा ड्रग्स, ए के ड्रग्स, हंसडीहा, ज्योति मेडिकल एवं एमएस सुमन के खिलाफ दर्ज कराया है।
यहां बता दें कि बिहार के पटना से रांची के रास्ते दुमका लायी गई 25 पेटी कप सिरप सहित अन्य नषे में इस्तेमाल करने वाले दवा का नगर थाना पुलिस सराय रोड के पास जब्त की थी।
पुलिस अवैध रूप से तस्करी हो रहे दवा समेत ट्रक जब्त कर थाना ले आयी थी।
मामले में पुलिस गांधी मैदान के समीप चल रहे पशुराम रोडवेज ट्रांसपोर्ट के मैनेजर प्रदीप यादव एवं धनबाद निवासी चालक दिनेश पटेल से पूछताछ कर पीआर बांड पर छोड़ दी है।