दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड में गुरुवार को कोरोना संक्रमित 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। शिकारीपाड़ा बीडीओ संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
बीडीओ ने बताया कि कोरोना मानकों के तहत मृतक महिला का अंतिम संस्कार होगा।
उन्होंने बताया कि शिकारीपाड़ा प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी और उनके सहयोगी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
इधर, व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम जितेंद्र राम भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।