दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत लीलातरी गांव के एक घर में आग लग गई, जिसमें घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। अग्निकांड में एक लाख रुपये की क्षति पहुंची है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
गृह स्वामी लाल मुर्मू ने बताया कि घर में उस वक्त कोई सदस्य नहीं था।
अपराह्न दो बजे के करीब आग लग गई। आग में घर में रखा चावल, गेंहू, बर्तन, कपड़ा, धान, चौकी, गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर सहित 40 हजार रुपये नकदी के अलावा आभूषण और जमीन के कागजात जलकर राख हो गए।
गृह स्वामी के अनुसार अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई थी लेकिन समय पर अग्निशमन वाहन नहीं पहुंच सकी।
जामा सीओ आशीष कुमार मंडल ने बताया कि सूचना मिलते ही जायजा लेने के लिए राजस्व कर्मचारी सुनील पुजहर को भेजा गया।
राजस्व कर्मचारी ने गृह स्वामी लाल मुर्मू को क्षतिपूर्ति के लिए आवेदन के साथ कार्यालय बुलाया है।