दुमका पुलिस ने नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 4500 कफ सिरप किया बरामद

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: नगर थाना पुलिस ने नशे में इस्तेमाल होने वाली कोरेक्स कफ सिरप का जखीरा रविवार को बरामद किया है।

पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सराय रोड से करीब 30 पेटी कफ सिरप बरामद की।

पुलिस ट्रक को भी जब्त कर थाना ले आयी है। सूचना पर एसडीपीओ मोहम्मद नूर मुस्तफा एवं ड्रग इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गये है।

कफ सिरप में विभिन्न कंपनियों के कॉरेक्स, कॉटेक्स सहित अन्य कफ सिरप पुलिस जब्त की।

जानकारी के अनुसार बिहार के पटना से ट्रक पर कफ सिरप लोड किया गया थी, जो रांची के रास्ते दुमका लायी गई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

जहां पुलिस सूचना पाकर जब्त करने में सफल रही। पुलिस को धूल झोंकने के हॉकिन्स कुकर सहित इलेक्ट्रॉनिक समानों के बीच कफ सिरप की पेटी छुपा कर लाये थे।

एक पेटी में 180 पीस कफ सिरप मिला। कुल 4500 पीस कफ सिरप है, जिसकी कुल लागत पांच लाख से अधिक बताया जा रहा है। पुलिस मामले में ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है।

Share This Article