दुमका में पत्थर खदान के ऑफिस में लगी आग, टैक्टर सहित लाखों की संपति जलकर खाक

News Aroma Media

दुमका: पत्थर खदान के ऑफिस में आग लगने से ऑफिस पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया। घटना दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पोखरिया मौजा की है।

आग की लपटें इतनी तेज थी की तेज आग की लपटो ने ऑफिस के बगल में खड़े दो ट्रैक्टर और एक बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। एक ट्रैक्टर पूरी तरह से जबकि दूसरा ट्रैक्टर आंशिक रूप से जल गया।

ऑफिस में रखे सामान जलकर भी नष्ट हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

ग्रामीणों की माने तो अनिल सिंह नामक व्यक्ति के लीज खदान के क्षेत्र में पड़ता है। अनिल सिंह नामक व्यक्ति के द्वारा उक्त प्लॉट में चलाए जा रहे पत्थर खदान वैध हैं या अवैध, यह स्पष्ट नहीं है।

चूंकी उक्त खदान एरिया में किसी तरह का बोर्ड लगा हुआ नहीं है।

साथ ही इस प्लॉट पर तीन पत्थर खदान संचालित हो रहे हैं। यदि उस प्लॉट का लीज अनिल सिंह के नाम से आवंटित है। ऐसे में उसी प्लॉट में तीन खदान संचालित होना सवाल खड़ा करता है।

ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया , लेकिन सभी प्रयास विफल रहा।

आग इतनी तेज थी कि ऑफिस सहित दो ट्रैक्टर, एक बाइक एवं ऑफिस में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया।

मामले में थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि जंगल में लगी आग से पुआल और फूस के बने कार्यालय में आग लगाना प्रतित होता है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।