दुमका: उपराजधानी दुमका के लिए मंगलवार हादसे का दिन रहा। जिले में दो थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली से महिला के कोख में पल रहा बच्चा समेत पांच की मौत हो गई।
पहली घटना मसानजोर थाना क्षेत्र में घटी। जहां वज्रपात से गर्भवती महिला समेत दो बालक की मौत हो गई।
आम चुनने के लिए बाग में गए पारसिमला गांव के दो बालक 13 वर्षीय मोहित रजक पुत्र शिवशंकर रजक व सात वर्षीय दीपक रजक पुत्र राधेश्याम रजक की जंगल में ही मौत हो गई।
वहीं, सालतोला गांव में घर में कपड़े धो रही सात माह की गर्भवती 27 वर्षीय सबर मुर्मू ने इलाज के क्रम में मेडिकल कालेज अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिससे कोख में पल रहा बच्चा की मौत हो गई।
गोपीकांदर में युवक की मौत
गोपीकांदर थाना क्षेत्र में आरीचुआं गांव में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
दोपहर समय में थाना क्षेत्र के आरीचुआं केसर प्लांट में काम करने गए मुंशी साबुधन सोरेन (35) वर्ष की ठनका गिरने से दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक साबुधन शौच करने के लिए खदान तरफ गया हुआ था। इसी दौरान के साबुधन ऊपर ठनका गिरने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मसानजोर थाना क्षेत्र में
पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।