दुमका: रांची की एक युवती को अपने प्रेमी से शादी करने की दीवानगी उस समय महंगी पड़ गई, जब युवती अपने प्यार को परवान चढाने के लिए प्रेमी से शादी करने दुमका पहुंच गई।
लेकिन, यहां कुछ ऐसा हुआ कि पुलिस ने उसके प्रेमी को परिजनों के पास और युवती को देवघर नारी निकेतन भेज दिया। इससे पहले प्रेमी युगल का हाईवोल्टेज हंगामा भी हुआ, लेकिन कानून के आगे उनकी एक न चली।
क्या बना प्यार में बाधक
जानकारी के अनुसार, रांची के नामकुम की रहने वाली 22 वर्षीया युवती की दोस्ती छह महीने पहले फोन के जरिए बांध पोखर दुमका निवासी युवक से हुई।
फोन पर ही दोनों एक दूसरे से दिल लगा बैठे और शादी करने की ठान ली। इसके बाद युवती दुमका पहुंची और युवक को फोन किया।
फिर दोनों नगर थाना पहुंचे और शादी की बात पर अड़ गए। इससे इतर शादी में युवक की उम्र आड़े आ गई। युवती 22 की और युवक 20 वर्ष का।
पुलिस ने शादी के लिए 21 वर्ष की बाध्यता बताते हुए युवक को उसके परिजनों के साथ घर भेज दिया, जबकि युवती को देवघर स्थित नारी निकेतन भेज दिया गया।
पुलिस की सूचना पर युवती के परिजन भी पहुंच गए दुमका
जानकारी के अनुसार, युवती दूसरे संप्रदाय से आती है। प्रेमी के साथ शादी करने वह जैसे ही नगर थाना पहुंची, पुलिस ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दे दी।
इसके बाद शनिवार की ही देर रात परिजन भी दुमका पहुंच गए। युवती को घर चलने के लिए लाख मनाया, परंतु वह जाने को तैयार नहीं हुई।
अंततरू पुलिस रविवार को दोनों को काउंसेलिंग के लिए पुराने सदर अस्पताल के वन स्टेप सेंटर में भेजा। आरोप है कि यहां युवक के साथ युवती के परिजनों ने हाथापाई भी की।
सूचना पर नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। इसके बाद युवक को उसके घर और युवती को देवघर भेज दिया गया।