दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्थर औद्योगिक क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के एक पत्थर खदान में शुक्रवार को हाईवा वाहन के गहरी खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई है।
पुलिस के मुताबिक हादसे का शिकार चालक नरेश मांझी (28) जिले के जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत जामुगड़ी गांव का रहने वाला था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फूलों-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल कर रही है।