दुमका: जिले के गोपीकांदर प्रखंड के गोपीकांदर पंचायत के खेड़ीबाड़ी गांव के पहाड़िया परिवार का पूरा घर जलकर राख हो गया।
गृहस्वामी सामा देहरी ने बताया कि जंगल में किसी ने आग लगा दी थी।
आग धीरे-धीरे पूरे जंगल में फैल गई और घर तक आ पहुंची। आग पर काबू नहीं पाया जा सका। अब परिवार के सामने खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है।
इस घटना में घर में रखे दो बोरा चावल, कपड़ा, खाने-पीने के समान, दो हजार रुपये नकद सहित कई समान जलकर राख हो गए।
घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण भी पानी के बगैर लाचार दिखे। लोगों के सामने ही घर जलकर राख हो गया।