दुमका: जामा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव में नहाने के दौरान कुएं में डूब जाने से गुरुवार को वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई।
मृतक की पहचान बरमसिया गांव के ही सीताराम मुर्मू (65) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही जामा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और अग्रसर कार्रवाही में जुट गई है।
मामले को लेकर जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों के अनुसार नहाने के दौरान डूब जाने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच सामने आएगा। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।