दुमका: बाबा बासुकीनाथ धाम प्रक्षेत्र में रविवार को नवान्न पर्व धूमधाम से मनाया गया।
नवान्न के मौके पर बाबा बासुकीनाथ की षोडशोपचार पूजा अर्चना के दौरान भगवान बासुकीनाथ को धान की नई फसल से तैयार अक्षत और चुड़ा सहित दही, गुड़, ईख,नारियल व विभिन्न प्रकार के मिष्ठान्न आदि का भोग लगाया गया।
इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा भी भोलेनाथ को नई फसल से तैयार अक्षत और मिष्ठान्न सहित मांगलिक वस्तुओं को अर्पित किया गया।
बाबा बासुकीनाथ को नवान्न पर्व के मौके पर नई फसल अर्पित करने के बाद श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों में पवित्र अग्नि में धान का नया अक्षत, घी और होमाद की आहुति से अग्निस्विष्टकृत होम किया।
पवित्र अग्नि में देवताओं को यज्ञ भाग अर्पित करने के बाद कुटुंब और परिजनों के साथ नवान्न प्राशन्न किया।