दुमका: जिले के रामगढ़ थाना (Ramghar Police Station) क्षेत्र के डुमरजोर गांव में मंगलवार की देर रात दो पक्षों के बीच 14 बीघा जमीन के विवाद में लाठी-डंडे से हुए खूनी जंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज (Fullo Jhano Medical College) अस्पताल में भर्ती कराया गया।
फरार आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी
मृतक 55 वर्षीय झकसू सिरा है जबकि घायलों में एक महिला चंपा देवी एवं वकील सिरा है।
पुलिस ने मृतक (Dead) झकसु सिरा की पत्नी रवि देवी के बयान पर दूसरे पक्षों के लोगों के खिलाफ थाना कांड संख्या 82/22 भादवी की धारा 325,307,147,148,149 एंव 307 के तहत दूसरे पक्षों के तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrest) कर न्यायिक हिरासत से जेल भेज दिया है।
पुलिस अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी है।