दुमका के दो गांव में हो रही थी अफीम की खेती, फिर पुलिस ने…

जिले के जामा (Jama) थाना क्षेत्र के दो गांव में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती पकड़ी गई है। गुप्त सूचना पर जरमुंडी SDPO संतोष कुमार (SDPO Santosh Kumar) के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर अफीम के पौधों को नष्ट किया।

Central Desk
2 Min Read

Dumka Opium Cultivation: जिले के जामा (Jama) थाना क्षेत्र के दो गांव में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती पकड़ी गई है। गुप्त सूचना पर जरमुंडी SDPO संतोष कुमार (SDPO Santosh Kumar) के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर अफीम के पौधों को नष्ट किया।

जानकरी के अनुसार घाघरा गांव में तीन स्थानों पर कहीं 10 कट्ठे तो कहीं 15 कट्ठे जमीन पर अवैध तरीके से अफीम (Opium) की खेती की जा रही थी । वहीं गणेश डंगाल गांव में करीब चार स्थानों में अफीम की खेती की जा रही थी गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पौधों को पुलिस ने नष्ट किया।

गांव में घर के बाड़ी पर बड़े पैमाने पर अफीम की खेती होने की सूचना पुलिस को मिली थी। छिपा कर खेती की जा रही थी अफीम के पौधों पर किसी की नजर नहीं पड़े इसके लिए बाड़ी की घेराबंदी प्लास्टिक और बोरे व चारदीवारी से की गई थी। खेती से कम समय में अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से किसान अफीम की खेती कर रहे थे। कुछ किसान मान रहे थे कि वह पोस्ता की खेती कर रहे हैं।

SDPO जरमुंडी संतोष कुमार ने मंगलवार को बताया कि घाघरा व गणेश डंगाल गांव में करीब 8 से 10 स्थान में कहीं 10 कट्ठे तो कहीं 15 कट्ठे जमीन में अफीम की खेती हो रही थी। ऐसी सूचना मिलते ही दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल पहुंचकर Illegal रूप से अफीम की खेती को नष्ट किया। कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।

Share This Article