विधवा का शादी के नाम पर यौन शोषण करने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा, दूसरी बार…

इधर कुछ दिन पूर्व दिनेश जेल से जमानत पर छूटकर आया तो फिर से पीड़िता के पास पहुंचा और कहा कि केस हटा ले तो शादी कर लूंगा

News Aroma Media
3 Min Read
1

Dumka Sexual Exploitation: 23 साल की एक विधवा ने शनिवार को लिखित आवेदन देकर दिनेश मिर्धा (Dinesh Mirdha)  नाम के एक युवक पर आरोप लगाया है कि उसने शादी का प्रलोभन देकर उसका यौन शोषण (Sexual Exploitation) किया। मामला दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है। महत्वपूर्ण बात यह सामने आई है कि यह दूसरा मौका है, जब पीड़िता ने उक्त युवक पर FIR कराई और उसके बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी ने कहा कि शादी का झांसा देकर बार-बार शारीरिक संबंध बनाने की बात सामने आई है। ऐसे में केस दर्ज कर किया गया है। आरोपी युवक को जेल भेजा जा रहा है। साथ ही पीड़िता का अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों केस साथ-साथ चलेंगे।

कुछ साल पहले पीड़िता के पति की हुई थी मौत

बताया जाता है कि पीड़िता के पति की मौत कुछ वर्ष पहले हुई थी। उसके बाद मोबाइल मिस कॉल से उसका परिचय दुमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र के ढाकाजोल गांव के दिनेश मिर्धा से हो गई।

दोनों का गांव लगभग 30-35 किलोमीटर के अंतर पर था। वे अक्सर मिलने लगे। दिनेश मिर्धा (Dinesh Mirdha) ने पीड़िता को भरोसा दिया कि वह उससे शादी कर लेगा, लेकिन बाद में शादी से इनकार कर दिया तो पिछले साल 2022 में पीड़िता ने दिनेश के खिलाफ थाने में यौन शोषण का केस किया। इस मामले में दिनेश मिर्धा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

जेल से छूटने के बाद आरोपी ने पीड़िता का फिर से जीता विश्वास, पर शादी से मुकर गया

इधर कुछ दिन पूर्व दिनेश जेल से जमानत पर छूटकर आया तो फिर से पीड़िता के पास पहुंचा और कहा कि केस हटा ले तो शादी कर लूंगा।

भरोसा देने के बाद वह पीड़िता के साथ फिर से शारीरिक संबंध (Physical relationship) बनाने लगा और एक बार फिर जब शादी की बात आई तो वह फिर से मुकर गया, तो महिला आज शनिवार को थाने पहुंची और फिर से दोबारा कांड संख्या 120/23 दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस न्यूज़ से गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article