दुमका: फर्जीवाड़ा के आरोप में नगर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी नगर थाना क्षेत्र के खिजुरिया गांव निवासी सद्दाम हुसैन है।
जानकारी के अनुसार जमीन खरीद-फरोत में धोखाधड़ी के आरोप में सद्दाम हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामले में अनुसंधानकर्त्ता एसआई रोहित कुमार ने बताया कि नगर थाना पुलिस ने पूर्व विधायक कमलाकांत प्रसाद सिन्हा की लिखित शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया।
जमीन के मामले में उस पर 3.25 लाख रुपये धोखाधड़ी का पीड़ित ने आरोप लगाया था। बाद में जमीन नहीं देने पर पैसे मांगने पर आरोपी ने नगद राशि की जगह चेक दिया।
खाते में पैसा नहीं होने के कारण चेक बाउंस हो गया। मामले में पुलिस ने भादवि की धारा 420 के तहत मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू की है।