दुमका पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन को किया गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: मुफस्सिल थाना पुलिस ने चोरी की अलग-अलग दो मामलों में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेशी के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया  है।

पुलिस के अनुसार मंदिर से चोरी करते ग्रामीणों ने केवटपाड़ा का रहने वाला मिथलेश कुमार सिंह एवं चंदन कुमार सिंह धर दबोच था। ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस को सौंप दिया था।

पुलिस ने  काली मंदिर से चोरी की गई बैट्री एवं रुपये सहित चोरी में प्रयुक्त वैन को जब्त कर आरोपितों का चालान कर दिया था।

बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार दोनों लोगों को कोर्ट में पेश किया।

कोर्ट के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया। एक अन्य मामले में मुफस्सिल पुलिस ने थाना क्षेत्र के आंदिपुर निवासी राहुल यादव को गिरफ्तार किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

आरोपित के पास से थाना क्षेत्र हाइवे रोड स्थित रामपुर मोड़ से एक होटल से चोरी की गई सीसीटीवी कैमरा एवं कम्प्यूटर जब्त किया था।

पुलिस ने आज आरोपित युवक को कोर्ट में पेश किया था। बाद में कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Share This Article