दुमका: Jharkhand (झारखंड) में दुमका जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मसानजोर OP क्षेत्र में डेढ़ माह पूर्व चालक की हत्या (Dumka Driver Murder Case) कर ट्रक लूटकांड का उद्भेदन करने के साथ पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार (Arreste) कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने रविवार को मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत में यह जानकारी (Information) देते हुए बताया कि चालक की हत्या (Murder) कर ट्रक लूटने के मामले का उद्भेदन कर लिया है।
धारा 302, 201 और 34 के तहत कांड संख्या 194/2022 दर्ज किया गया
ट्रक को बरामद करने के साथ पुलिस ने चालक की हत्या (Driver Murder) कर उसकी लाश दुमका जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मसानजोर ओपी क्षेत्र अंतर्गत बासमता नीम पहाड़ी के समीप सड़क के किनारे झाड़ी में फेंक दिया गया था।
26 सितंबर 2022 को सड़क किनारे बरामद अज्ञात व्यक्ति (Unknown person) की लाश बरामद किया जाने को लेकर भारतीय दंड विधान की धारा 302, 201 और 34 के तहत कांड संख्या 194/2022 दर्ज किया गया था।