दुमका: झामुमो (JMM) नेता के चोरी हुई सुमो गोल्ड कार Bihar से बरामद करते हुए मुफस्सिल पुलिस (Mufassil Police) तीन चोर को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपितों में पश्चिम बंगाल निवासी विजय बाउरी, धनबाद निवासी प्रिंस कुमार एवं कुईया कोइलरी, दुर्गा मंदिर निवासी अभिषेक राज शर्मा है।
चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला चौथा आरोपित तिसरा थाना क्षेत्र के कुईया कुल्हरी निवासी भोलू महतो अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है।
प्रेसवार्ता में बताया
SDPO, सदर मो नूर मुस्तफा ने प्रेसवार्ता में बताया कि बीते सात अप्रैल को थाना क्षेत्र के कुरूवा से रेखा दास की वाहन चोरी हुई थी।
लगातार चोरी की घटना को लेकर थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
मामले के छानबीन के दौरान आरोपितों की गिरफ्तारी पुलिस धनबाद से करने में सफल हुई।
चोरों के निशानदेही पर पुलिस चोरी हुई सुमो गोल्ड कार बिहार के पटना जिला के अथमलगोला थाना क्षेत्र से बरामद करने में सफल हुई।