दुमका : डोंडो स्थित उत्क्रमित विद्यालय (Upgraded School) के स्मार्ट क्लास की लैब से चोरी मामले (Smart Class Lab Theft Cases) का दुमका जिले के रामगढ़ थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
इस संबंध में चार किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक सर्वर विथ मोनिटर, एक वेब कैमरा, एक स्पीकर, 10 CPU विथ मोनिटर, एक प्रिन्टर, एक UPS, दस माउस, आठ की-बोर्ड, केबल सहित अन्य समान पुलिस ने बरामद किया गया है।
28 अगस्त को दर्ज की गई थी शिकायत
बकौल पुलिस, 28 अगस्त को उत्क्रमित उच्च विद्यालय डॉड़ो (Upgraded High School Darro) के सहायक शिक्षक महान हेम्ब्रम ने रामगढ़ थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
मामले को लेकर रामगढ़ थाना (कांड सं-72/23) प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके बाद पुलिस की टीम ने दोषियों को पड़कर चोरी गए सामान बरामद कर लिये।