दुमका में पुलिस ने खदेड़ कर पांच साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

दुमका (Dumka ) जिले के तालझारी थानाक्षेत्र के बेहराकुंडा दंगाल से पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों गिरफ्तार (Arrest) किया है।

Central Desk
1 Min Read

Dumka Cyber Crime: दुमका (Dumka ) जिले के तालझारी थानाक्षेत्र के बेहराकुंडा दंगाल से पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों गिरफ्तार (Arrest) किया है।

इनमें सरैयाहाट थाना (Saraiyahat Police Station) क्षेत्र के चंद्रा गांव निवासी शुभम यादव(23), विकास यादव(19) एवं पंकज यादव(19), थाना क्षेत्र के ही आमघटा गांव निवासी चन्दन यादव(25) एवं तालझारी थाना क्षेत्र के तरूण गांव निवासी सुनील यादव(19) शामिल हैं। इनके के पास से विभिन्न कम्पनियों के 14 स्मार्टफोन, विभिन्न बेंकों के चार Debit Card, विभिन्न कम्पनियों के 8 Sim Card एवं बिना नंबर के दो कार मिले हैं।

बताया जाता है कि इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को मिली थी। इसके बाद SDPO, जरमुन्डी संतोष कुमार के दिशा निर्देश पर इंस्पेक्टर दयानंद साह के नेतृत्व में छापेमारी टीम जब मौक़े पर पहुंची तो सभी भागने लगें। पुलिस ने खदेड़ कर पांच युवकों को धर दबोचा।

Share This Article