दुमका: अवैध रूप से मवेशी से लदा ट्रक को जब्त करते हुए नगर थाना पुलिस दो को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।
गिरफ्तार ट्रक चालक बाल्मिकी राय बिहार के नवादा जिले के नवादा थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी है। वहीं गिरफ्तार खलासी दरोगा राय बिहार के पटना जिला के मनेर थाना क्षेत्र के हाथीटोला गांव निवासी है।
इस संबंध में थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जामा की ओर से अवैध पशु लदा ट्रक नगर थाना क्षेत्र के पुसरो होते हुए रिंग रोड होते तस्करी को पश्चिम बंगाल जा रही है।
पुलिस जांच कर किसी प्रकार के वैध कागजात नहीं दिखाने पर चालक और खलासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ट्रक से दो बछड़ा समेत 18 मवेशी जब्त करने में सफल रही।
पुलिस अवैध पशु तस्करी के मामले में ट्रक मालिक और एक पासर समेत चार के खिलाफ झारखंड पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।