दुमका पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा, 4 गिरफ्तार

वहीं आरोपियों की निशानदेही पर दुमका और पाकुड़ से चोरी की 11 बाइक, दो मोबाईल और एक मास्टर चाभी भी बरामद की

News Aroma Media
1 Min Read

Dumka Police: दुमका पुलिस ने इंटरस्टेट वाहन चोर गिरोह (Interstate Vehicle Thieves Gang) का खुलासा करते हुए चार आरोपी को गिरफ्तार किया।

वहीं आरोपियों की निशानदेही पर दुमका और पाकुड़ से चोरी की 11 बाइक, दो मोबाईल और एक मास्टर चाभी भी बरामद की।

आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार आरोपियों में दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित लोहरडीह निवासी मुकेश कुमार मिर्धा, पाकुड़ जिले के पकुड़िया थाना क्षेत्र स्थित मोगलाबांध निवासी आदित्य रौशन, रोबिन पाल उर्फ प्रोबिन और बोनोनवोग्राम निवासी महरूम शेख का नाम शामिल है। पुलिस नगर थाना (कांड सं300/23) प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

Share This Article