न्यूज़ अरोमा दुमका: नक्सलियों के बड़ी वारदात को अंजाम देने के नापाक इरादे को दुमका पुलिस नाकामयाब करने में सफल रही है।
पुलिस जिले के नक्सल प्रभावित मसलिया थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के समीप जंगल से वारदात को अंजाम देने को लेकर छुपा कर रखे भारी मात्रा में विस्फोटक सहित दर्जनों कारतूस एवं बंदूक बरामद की है।
इसकी जानकारी एसपी अंबर लकड़ा ने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर गुरुवार को दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस को यह कामयाबी गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस बल एवं एसएसबी-35 बटालियन के संयुक्त अभियान में मिली।
पुलिस एक राईफल, 24 जिंदा कारतूस, नियो जेल 100 किलोग्राम एवं डेटोनेटर के 25 पीस बरामद करने में सफल रही। एसपी ने बताया कि नक्सलियों के बड़े नापाक मंसूबे पुलिस असफल करने में सफल रही।
उन्होंने बताया कि नक्सली सुरक्षा बलों पर आघात करने के इरादे से काफी मात्रा में विस्फोट जमा कर जंगल में छुपा रखे थे।
जिसे पुलिस अभियान चला जब्त करने में सफल रही। पूर्व से नक्सली इस क्षेत्र में पांव जमाने के प्रयास करते आ रहे है।
गिरीडीह सहित अन्य जगहों के माकपा माओवादी दस्ता के सक्रिय होने की सूचना है। पुलिस लगातार दो दिनों तक अभियान चला 5 से 6 जगहों पर छापेमारी कर विस्फोटक जब्त करने में सफल रही।
पुलिस मामले में गहनता से छानबीन कर रही है। जल्द ही पुलिस गिरफ्तारी करने में कामयाब होगी। इस अवसर पर एसएसबी कमांडेंट मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि संयुक्त अभियान चला टीम को सफलता मिली है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग और बेहतर पुलिसिंग के कारण लोगों का भरोसा प्रशासन पर बढ़ी है। जिससे नक्सलियों के पांव जमाने के प्रयास असफल हो रहे है।
उन्होंने लोगों से जागरूक होने और सुरक्षा बलों को सहयोग का अपील किया है।