दुमका: दुमका पुलिस और SSB (Dumka Police and SSB) की 35वीं वाहिनी ने संयुक्त कार्रवाई में शिकारीपाड़ा प्रखंड के करकट्टा पहाड़ के वन क्षेत्र में नक्सलियों (Maoists) द्वारा छुपा कर रखे गये विस्फोटक को बरामद किया है।
पुलिस 200 पीस जेलेटिन, 411 पीस बिजली के तार, 18 पीस नक्सली संगठन (Naxalite Organization) का प्रतीक चिन्ह, 31 पीस स्टारनुमा चिन्ह, 50 प्लास्टिक का बोरा और 27 नक्सल साहित्य पुलिस बरामद करने में सफल रही।
हलांकि नक्सली (Naxalite) पुलिस की भनक पाते ही फरार होने में सफल रहे।
सोमवार को प्रेसवार्ता कर SP अंबर लकड़ा (SP Amber Lakda) ने बताया कि पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर SSB बटालियन-35 एवं जिला पुलिस के सहयोग से मिली।
सूचना पर पुलिस ने की छानबीन
उन्होंनें बताया कि टीम में SSBडिप्टी कमांडेंट गुलशन कुमार एवं SDPO, सदर मो नूर मुस्तफा, थाना प्रभारी संजय सुमन के नेतृत्व में सफलता मिली।
पुलिस को सूचना मिली की नक्सली शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के करकट्टा पहाड़ के वन क्षेत्र में जंगल और झाड़ियों के बीच भारी मात्रा में विस्फोटक छुपाकर रखे हैं।
सूचना पर पुलिस ने छानबीन की, जहां मिट्टी के नीचे भारी मात्रा में विस्फोटक सामान (Explosive Material) बरामद करने में सफल रही।