Dumka Criminal Arrested With Pistol: दुमका (Dumka ) जिले के शिकारीपाड़ा(Shikarpada) थाना की पुलिस ने दो Loaded Pistol और चार कारतूस के साथ जेम्स मुर्मू को गिरफ्तार किया है।
SP पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की चितरागड़िया बाजार में किसी घटना को अंजाम देने के लिए जेम्स मुर्मू पिस्तौल लेकर घूम रहा है। तत्काल एसपी ने प्रभारी थाना प्रभारी गणेश पासवान को यह सूचना दी।
थाना प्रभारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए James Murmu को गिरफ्तार किया। उसके पास से मैगजीन लोड दो पिस्टल और चार कारतूस बरामद हुए। इस मामले में थाना में मामला दर्ज किया गया है।