दुमका पुलिस ने भाई की हत्या के आरोपी को भेजा जेल

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया जबकि आरोपित को गिरफ्तार में लेकर मंगलवार को जेल भेज दिया

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत आमतला गांव में सोमवार रात ओमप्रकाश सिंह ने छोटे भाई राजन सिंह (25) की हत्या (Rajan Singh Murder) कर दी।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया जबकि आरोपित को गिरफ्तार में लेकर मंगलवार को जेल भेज दिया।

ग्रामीणों ने आरोपित को पुलिस के हवाले किया

जानकारी के अनुसार सोमवार की रात ओमप्रकाश सिंह और राजन सिंह के बीच झगड़े के दौरान ओमप्रकाश ने छोटे भाई 25 वर्षीय राजन सिंह के सिर के पीछे कुल्हाड़ी से घातक वार किया, जिससे मौके पर ही राजन की मौत हो गयी।

ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि छोटु मुर्म को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़कर रखा और पुलिस के हवाले किया।

थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता (Nityananda Bhokta) ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपित को मंगलवार को जेल भेजा दिया गया। इससे पहले 2019 में पिता की कुदाल से मारकर हत्या करने के आरोप में ओमप्रकाश जेल में रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article