दुमका पुलिस ने डकैती की घटना का किया उद्भेदन, तीन गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Dumka Crime News: दुमका (Dumka) गोपीकांदर पुलिस ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय (High School) कारुडीह में बीते चार मार्च को हुए डकैती की घटना को उद्भेदन कर दिया।

गोपीकांदर (Gopikandar) थाना प्रभारी रंजीत मंडल और SI भरत भूषन सिंह के नेतृत्व तीन अपराधियों को तीन देशी कट्टा के साथ धर-दबोचा है। मामले को लेकर सदर SDPO विजय कुमार महतो ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया।

SDPO ने बताया कि Gopikandar पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बड़ापाथर जाहेर थान के पास कुछ युवक बैठे हुए हैं, जो संदिग्ध है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की घेराबंदी कर पकड़ लिया। गिरफ्तार अपराधियों में सभी गोपीकांदर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

अपराधियों में कारुडीह जेटके टोला के प्रदीप मुर्मू, बड़ापाथर स्टेफन टोला के संजीत मुर्मू और दिलीप मुर्मू शामिल है। अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टा भी बरामद की गई है।

पुलिस के मुताबिक अपराधियों के निशानदेही पर तीन मोबाइल फ़ोन, कारूडीह विद्यालय से चोरी हुई 17 डेक्सटॉप, 16 माउस, तीन CCTV कैमरा, 15 CPU, 14 सीपीयू चार्जर, 12 डेक्सटॉप चार्जर, एक पीस फिंगर प्रिंट, 11 पीस तार, छह टूटा हुआ ताला, तीन पीस हेक्सा ब्लैड और दो पीस कटर बरामद किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article