दुमका: अवैध विदेशी शराब करोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त करते हुए शिकारीपाड़ा पुलिस ने दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपित थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव निवासी कृष्णा भगत और पप्पु भगत है। इसकी जानकारी प्रेसवार्ता कर शिकारीपाड़ा थाना में एसडीपीओ सदर मोहम्मद नूर मुस्तफा ने दी।
उन्होंने बताया कि एसपी अंबर लकड़ा के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस दो दुकान में छापेमारी कर विभिन्न कंपनी के विदेशी शराब 39 पीस बरामद करते हुए दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई थाना प्रभारी सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस करने में सफल रही।
पुलिस आरोपियों के खिलाफ थाना कांड संख्या 83/21 भादवी की धारा 270, 272 एवं 47 ए उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजी है।