Dumka Road Accident: दुमका (Dumka ) जिले के शिकारीपाड़ा (Shikarpada) थाना क्षेत्र के रामपुरहाट-दुमका पथ पर पिकअप वैन से बाइक की टक्कर हो गई।
दुर्घटना से बाइक सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में सोमलाल सोरेन (40) रामपुरहाट थाना क्षेत्र के काटाबाग गांव का रहने वाला था और विजय मुर्मू (21) Shikarpada थाना क्षेत्र के कालीपाथर गांव का निवासी था। दोनों रिश्तेदार बताए जाते हैं।
जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से Rampurhat की ओर जा रहे थे कि लोड़ीपहाड़ी मोड़ के पास हादसा हो गया। सूचना मिलने पर शिकारीपाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।