दुमका: नगर थाना के डंगालपाड़ा स्थित सड़क के किनारे से मंगलवार की सुबह रांची के रहने वाले युवक का शव बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवक की शिनाख्त दीप कुमार श्रीवास्तव के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वह दुमका में ग्रामीण विकास विभाग में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत था।
वह किराए का मकान लेकर अकेले रहता था। परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा है। पत्नी और बच्चे रांची में रहते हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग तीन माह पहले वह डंगालपाड़ा में किराए का मकान लेकर रह रहा था। मकान मालिक अरविंद झा ने बताया कि वह अकेले रहता था।
पत्नी और बच्चे रांची के रातू रोड में रहते हैं। घटना के बाद पुलिस की ओर से परिवार को मामले की सूचना दे दी गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह दूध लेने निकले कुछ लोगों ने सड़क के किनारे शव देखा। आसपास के लोगों ने आशंका जताते हुए कहा कि युवक की कहीं और हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।