दुमका: हंसडीहा थाना क्षेत्र से एक किलोमीटर के पास राशन डीलर सरोज मंडल की रॉड से मारकर गुरुवार को हत्या कर दी गई है।
घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राशन डीलर सरोज मंडल की हत्या किस वजह से हुई है पुलिस इसकी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
दुमका पुलिस घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है, ताकि यह पता चल सके कि अपराधी कितने की संख्या में आए थे।
दुमका पुलिस ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों का बयान ले रही है और इस मामले की सही जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।