दुमका: गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपराजधानी में होने वाले मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन झंडत्तोलन करेंगे।
डीसी रविशंकर शुक्ला ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा।
मौके पर होने वाले परेड का सोमवार को फाइनल रिहर्सल (अंतिम पूर्वाभ्यास) किया गया। इसका निरीक्षण डीसी ने किया।
इस वर्ष कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए समारोह स्थल पर कई तरह की व्यवस्था की गई है।
इसके उपरांत पुलिस लाइन मैदान में ही डीसी की अध्यक्षता में 73वें गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर जिले के अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक की गई।
विधि व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से संबंधित पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने मुख्य समारोह स्थल, राजभवन सहित पुरे जिले में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित को कई निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत की जाएगी। इससे संबंधित जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि परेड में शामिल हो रही सभी टुकड़ियों को निर्धारित समय पर उपस्थित रहने तथा कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया तथा गणतंत्र दिवस के दिन विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था के सफल संधारण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। डीसी ने मुख्य समारोह स्थल में कोरोना संक्रमण के मद्दनेजर कोविड-19 के नियमों का सख्त अनुपालन करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि समारोह में शामिल होने वाले सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
डीसी द्वारा पुलिस लाइन में मुख्य द्वार पर सौनिटाइजर की उपलब्धता तथा मैदान में विभिन्न स्थानों पर भी सैनिटाइजर रखने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा आकर्षक झाकियां निकाली जाएगी।