चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने 4 बदमाशों को दबोचा,SDPO ने…

उन्होंने बताया कि बीते 19 नवंबर को थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के समीप पुराना DIG आवास के समीप रहने वाले पीड़ित SP महिला कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षक नरेश चन्द्र यादव के लिखित आवेदन पर पुलिस कांड सं-268/23 के तहत 379 भादवी में मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है

News Aroma Media
2 Min Read

Dumka Police Caught 4 Miscreants : नगर थाना पुलिस ने चोरी की घटना (Theft Incident) का उद्भेदन करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुन्ना अंसारी, ईदउल सलामत उर्फ सोनू, तुफान खैरा उर्फ गोल्डन एवं शारुख अंसारी हैं। इसकी जानकारी SDPO , सदर मो नूर मुस्तफा ने दी।

Blue Color की बेलोनो कार एवं पांच मोबाईल बरामद

उन्होंने बताया कि बीते 19 नवंबर को थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के समीप पुराना DIG आवास के समीप रहने वाले पीड़ित SP महिला कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षक नरेश चन्द्र यादव (Teacher Naresh Chandra Yadav) के लिखित आवेदन पर पुलिस कांड सं-268/23 के तहत 379 भादवी में मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है। दर्ज प्राथमिकी में कार,मोबाईल, लैपटाप, रुपये एवं सोने चांदी का आभूषण आदि चोरी होने की बात बताई थी।

SP के आदेशानुसार SDPO के नेतृत्व में टीम गठित कर कांड का उद्भेदन किया गया। गठित टीम ने कांड में चोरी की गई कार जामा थाना क्षेत्र से पुलिस बरामद की।

अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम देने की स्वीकारी। पुलिस गिरफ्तार चारों अभियुक्तों की निशानदेही पर एक दुर्घटनाग्रस्त Blue Color की बेलोनो कार एवं पांच मोबाईल बरामद की।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article